
छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बताया जाता हैं की दो युवकों रील बना रहे थे तभी ट्रेन आई और दोनों के उपर से गुजर गई।
दोनों की मौके पर हुई मौत
सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस नें शव को कब्जे में कर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृत दोनों किशोर की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी दूधनाथ भगत के पुत्र कालू एवं मुकर भगत के पुत्र दीपक कुमार बताया जाता हैं।
दोनों किशोर की उम्र करीब 12 से 13 वर्ष बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बिशुनपुर स्थिति ईट भट्ठा पर रहते थे संध्या वह बाजार किसी कार्य से निकले थे और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आने का रील बना रहे थे। वे रील बनाने में इतने मशगूल हो गए की ट्रेन दोनों को अपनी चपेट में लेते हुए निकल गई और दोनों की मौत मौके पर हो गई।
शव रेलवे ट्रैक से क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया।
घटना की सूचना के बाद उनके गांव में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना के बाद उनके गांव में मातम छाया हुआ है।