ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर पर गिरे पेड़ खुद हटवाया ,बिजली विभाग अबतक सुधि लेने नही आया ।
सारण :- जिले में गत गुरुवार को आये तूफान से बाधित विद्युत सेवा अबतक पानापुर प्रखंड में पूर्णरूप से बहाल नही हो पाया है। विद्युत कंपनी के कर्मी विद्युत सेवा बहाल करने की कोशिश में लगे होने का लाख दावा करें लेकिन हकीकत यह है कि पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी सैकड़ो परिवार अंधेरे में रहने को विवश है।
आपको बतादे की पानापुर प्रखंड के रामपुररूद्र एवं भोरहा गांव की सीमा पर स्थित 63 केवीए के एक ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिर जाने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह जमींदोज हो गया है जिस कारण कोंध एवं रामपुररूद्र गांव के दर्जनों परिवार पिछले पांच दिनों से अंधेरे में रहने को विवश हैं।
विद्युत सेवा अविलंब बहाल करने की उम्मीद लिए उपभोक्ताओं ने खुद पहल करते हुए रविवार को ट्रांसफार्मर पर गिरे पेड़ को खुद हटवाया लेकिन ट्रांसफार्मर की सुधि लेनेवाला कोई नही है।विद्युत कंपनी के कर्मियों की लेटलतीफी से इस मुहल्ले के लोग पिछले पांच दिनों से अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं।