सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में गुरुवार की रात आई एक बारात में फरमाइशी गाना बजाने को लेकर हुई मारपीट में आधे दर्जन लोग घायल हो गए बताया जाता है कि गुरुवार की रात महम्मदपुर गांव निवासी शरफुद्दीन मियां की पुत्री की बारात तरैया थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव से आई थी।
बारात में आई आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान गाना बजाने को लेकर गांव के कुछ युवकों से विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने रात में ही मारपीट में शामिल एक युवक को तलवार के साथ हिरासत में ले लिया। इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार की अहले सुबह डीएसपी नरेश पासवान भी महम्मदपुर पहुँचे एवं हालात का जायजा लिया।
मारपीट में गंभीर रूप से घायल कन्या पक्ष के संबंधी बनियापुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी आजाद हुसैन ने महम्मदपुर गांव निवासी सोनू कुमार , रितेश कुमार , श्रवण कुमार , राहुल कुमार , धीरज कुमार सहित आधा दर्जन नामजद एवं एक दर्जन अज्ञात युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार रितेश कुमार को शुक्रवार को जेल भेज दिया वही घटना पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।