- वास्तव में सम्पति का स्वामी केवल ईश्वर होते हैं
- मानव शरीर ही स्वर्ग, नरक, मोक्ष, ज्ञान, वैराग्य व भक्ति के साधन की सीढ़ी है
- बटवारा भाई की सम्पत्ति में नहीं अपितु भाई भाई के बिपत्ती में होनी चाहिए।
तरैया, सारण
तरैया प्रखंड के भटगाई गांव में चल रहे सात-दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के सातवें व अंतिम दिन वाराणसी से आए सुप्रसिद्ध कथा प्रवक्ता श्री मधुकर जी महाराज ने भरत चरित्र का वर्णन किया। भरत के चरित्र का वर्णन सुन दर्शक भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गई। उन्होंने आगे कहा कि कोई हमें कुछ दे दे और हम कुछ न करें तो ये दीनता की वृत्ति ही गरीबी है। देखा जाए तो गरीबी और अमीरी केवल मन का भ्रम है। संसार में जिसके पास जो है, वह सबको कुछ दिन के लिए मिला हुआ है। वास्तव में संपत्ति का स्वामी तो केवल ईश्वर है। पूज्य मधुकर जी महाराज ने कहा कि हमें मालिक नहीं, सेवक बनकर कार्य करना चाहिए। फिर देखिए दरिद्रता स्वयं ही समाप्त हो जाएगी। यह शरीर ही स्वर्ग, नरक, मोक्ष, ज्ञान, वैराग्य व भक्ति के साधन की सीढ़ी है। जो व्यक्ति इस शरीर रूपी सीढ़ी को जहां लगा देता है, वहीं पहुंच भी जाता है।
पुरुषार्थ के बिना धनुष सफल नहीं होता। इसी तरह हनुमान भगवान के वह अमोघ बाण हैं, जो अपनी सफलता के मूल में अपनी विशेषता न देखकर केवल भगवान की कृपा को ही देखते हैं। भरत, भगवान का राज्य चलाकर प्रवृत्ति करते हैं। महाराज श्री ने बताया कि बटवारा भाई की सम्पत्ति में नहीं अपितु भाई भाई के बिपत्ती में होनी चाहिए। यही भरत चरित्र कथा का मूल सूत्र है।
मौके पर आईपीएल संयोजक यूवराज सुधीर सिंह, तरैया विधायक जनक सिंह, अमनौर के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, विधायक मन्टू सिंह, सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कु, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, भजपा नेता संजय सिंह, अमर नाथ सिंह, शेखर सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि यूवराज सिंह, संजीव कुमार चौबे, डॉ दिलीप सिंह, पैक्स अघ्यक्ष राहुल सिह, कुमार संजीव रंजन, पूर्व सरपंच नितेश सिंह, कृष्णा सिंह, शत्रुघ्न सिंह, बिट्टू राय, उपेन्द्र सिंह, आचार्य चंदन ओझा, हिमांशु मिश्रा, सुकेश त्रिवेदी,
आलोक कुमार सिंह अमीन, दिलीप सिंह, मुन्ना राय, धुपनारायण राय, सुबोध सिंह, मुखिया अमीत सिंह, ओम प्रकाश राम, समिती प्रतिनिधि वीरेंद्र राम, मुन्ना चौहान, पिन्टू तिवारी, उमेश सिंह, पूर्व मुखिया ममता सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अरुण सिंह, डॉ रंजन सिंह, मदन सिंह, डॉ रंजय सिह, प्रिंस कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, नितु पाण्डेय, शीला नाथ सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश सिंह, विकास कुमार, आशीष सिंह, राहुल सिंह, सुधीर तिवारी, श्याम प्रकाश सिंह, डॉ रंजन सिंह, सरपंच ललन राम, उपसरपंच पप्पू यादव, शिक्षक राघो सिंह,ओमप्रकाश सिंह, मुन्ना तिवारी, राणा सिंह, संजय तिवारी, सितेश पाठक, अशोक पाठक, शशि शेखर, अभिषेक कूमार, आदित्य सिंह, मिथिलेश रवि, साजन तिवारी, मुखिया सुशील कुमार सिंह समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्रोता उपस्थित थे।