सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के मड़वा बसहिया बरकुरवा गाछी स्थित ब्रह्मस्थान के समीप चल रहे श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दौरान। प्रवचन कार्यक्रम के दौरान त्रिदंडी सेवा आश्रम बक्सर के स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज ने कही बिना हरि स्मरण के मानवीय जीवन के क्लेशो का अंत नही होगा।
उन्होंने कहां की व्यक्ति जब मन , विचार , दिल और दिमाग से उद्वेलित महसूस करता है तो अपनेआप को हरिचरणो में समर्पित करता है
प्रवचन कार्यक्रम के लिए सजे दिव्यमचं से दिव्य उपदेश देते हुए श्री स्वामी जी महाराज एवं गोरखपुर से पहुँची अनुराधा शास्त्री ने कहा कि भगवान का शरण ही हमारे जीवन का आधार है।
मनुष्य जब सांसारिक झंझावातों में उलझ जाता है और इससे बाहर निकलने के सारे मार्ग बंद हो जाते है तो उसे सिर्फ भक्ति का मार्ग ही दिखाई देता है। इन कठिन हालातो को दूर भगाने का एकमात्र उपाय हरिशरणम गच्छामि ही है।