सारण / पानापुर
तिरहुत स्नातक एमएलसी चुनाव में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेता वंशीधर ब्रजवासी की जीत से पानापुर प्रखंड के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।
सोमवार की देर रात तक मतगणना पर पैनी नजर जमाए शिक्षक मंगलवार को परिणाम घोषित होने के बाद बीआरसी पहुँचे एवं एकदूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
शिक्षकों ने कहा कि यह जीत नीतीश सरकार द्वारा शिक्षको के खिलाफ चलाये जा रहे दमनकारी नीति के खिलाफ जीत है।
हर्ष व्यक्त करनेवालों में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार, सचिव नवल किशोर राय, रमेश कुमार सिंह, महम्मद करीम, सुधीर कुमार सिंह, कविता गुप्ता, आरती शर्मा, प्रदीप कुमार, आलोक कुमार सिंह, परमा बैठा, सुनील कुमार मांझी सहित अन्य शिक्षक शामिल है।