* 12 और 24 घण्टे यज्ञशाला की परिक्रमा का संकल्प ले युवक व युवतियां कर रही है परिक्रमा
* मेला में कार वाला मौत का कुआं, टॉवर झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, मिकी माउस बना है आकर्षण का केंद्र
तरैया, सारण
तरैया प्रखंड के गवन्द्री गांव में डबरा नदी किनारे ब्रह्मस्थान परिसर में चल रहे नौ दिवसीय व नौ कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ में कथा वाचिका अर्चना मनी पराशर के द्वारा शिव विवाह की कथा को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमर रही है। वे संगीतमय कथा प्रस्तुत करती हैं और दर्शकों को खूब झुमाती हैं। जिसका दर्शक काफी सराहना कर रहे हैं। खास बात यह की स्थानीय भाषा भोजपुरी में व्यास पीठ से कथा वाचिका द्वारा कथा सुनाई जा रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दूसरी तरफ यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए युवक और युवतियों में होड़ सी मची है। 12 घंटे और 24 घंटे का संकल्प लेकर कुछ युवक और युवतियां यज्ञशाला का परिक्रमा कर रही हैं। अफजलपुर गांव निवासी गुड़िया कुमारी, काजल कुमारी, पूनम कुमारी, मधु कुमारी, गवन्द्री गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह, ऋतिक कुमार सिंह, आरती कुमारी, गुड़िया कुमारी, श्वेता देवी और वरुण कुमार 12 घंटे का संकल्प लेकर परिक्रमा कर चुके हैं। वहीं शनिवार को 24 घंटे का संकल्प लेकर पिंटू ठाकुर यज्ञशाला का परिक्रमा कर रहे हैं। 12 घंटे के संकल्प के साथ संध्या कुमारी और मुस्कान कुमारी यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर रही है।
यज्ञ संचालन समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रोताओं व दर्शकों के लिए प्रवचन, रामलीला, रासलीला की व्यवस्था है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी व्यवस्था है जिसमें सुबह में बाल भोग, दोपहर में चावल, दाल, सब्जी एवं रात्रि में पूरी सब्जी बुनिया प्रसाद के रूप में खिलाया जा रहा है। वहीं खेल तमाशा के अलावे कार वाला मौत का कुआं, टावर झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, मिकी माउस तथा अन्य विभिन्न प्रकार के खेल तमाशा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यज्ञ कर्ता अदालत सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस स्थान पर इस बार चौथा यज्ञ हो रहा है और भविष्य में इस स्थल पर दो और विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।