
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के वृतभगवानपुर गांव में मंगलवार की रात पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि वृतभगवानपुर गांव निवासी अजय सिंह का अपने पड़ोसी के साथ पूर्व से जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा है। मंगलवार की रात साढ़े आठ वह अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान पड़ोसियों ने पहले उनके साथ पहले गाली गलौज की एवं बाद में चाकू मारकर जख्मी कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुँची एवं जख्मी अजय सिंह को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लाई।सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें छपरा रेफर कर दिया।
इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है जिसमे चार नामजद एवं दो अज्ञात को आरोपित किया है। प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।