
सारण :- जिले के मशरक थाना अंतर्गत पचखंडा गांव के एक युवक की मंगलवार को पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौत के बाद युवक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक का एक लड़का 4 वर्ष का हैं मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों के चीख पुकार से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया।
मृतक पचखंडा गांव निवासी देवमंगल राय उर्फ कवि जी का पुत्र 28 वर्षीय सुनील कुमार राय बताया जाता हैं।
मामले में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सोमवार की शाम अपने मकान के दूसरे मंजिल पर दीपावली पर्व को लेकर झालर सजा रहा था उसी कर्म मे पैर फिसलने से जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
परिजनों के द्वारा आनन फानन मे इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।