
बिहार डेस्क:- गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव के रविंद्र शाह के 22 वार्षिय पुत्र नीतीश कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत हो गई। मौत के बाद घर में शादी की खुशीया गम में बदल गई है|आपको बता दें कि मृतक नीतीश की चचेरी बहन लीला की शादी 8 जून को होनी वाली थी| 3 जून को तिलक की तिथि निर्धारित की गई थी| तिलक के सामान खरीदने के लिए नीतीश सारण जिले के मशरख बाजार गया था। युवक समान की खरीदारी करने के बाद अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से घर लौट रहा था।
वापस लौटने के दौरान मसरख थाना क्षेत्र के फुटानी गंज बाजार के समीप अनियंत्रित बस ने उसे रौंद डाला| हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर मसरख सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने सदर अस्पताल छपरा भेज दिया, जहां डॉक्टरों द्वारा मृत्य घोषित कर दिया|
जबकि चचेरे भाई घायल हो गया, मसरख पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल छपरा में पोस्टमार्टम कराया उसके बाद शनिवार की दोपहर नीतीश की सव बलहा पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया | नीतीश अपने परिवार का होनहार सदस्य था वह इंडियन नेवी की तैयारी कर रहा था, बेटे के सव से लिपटकर मां चमेली देवी पिता रविंद्र शाह, बड़े भाई मुन्ना, बहन बेबी, विभा देवी सहित अन्य परिजन विलाप कर रो रहे थे, स्थानीय लोंग मृतक के परिजनों को सात्वना दे रहे थे