सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों से अलग-अलग गांवों में विधुत चोरी से जलाने के मामले में छापेमारी अभियान चलाते हुए 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
मामले में कनीय विधुत अभियंता विक्रम कुमार ने शुक्रवार को बताया कि विधुत चोरी को रोकने को लेकर जिले से पहुंची विधुत छापेमारी की एसटीएफ टीम में विकास कुमार कनीय विधुत आपूर्ति प्रमंडल सारण ने छापेमारी में मशरक बड़हिया टोला गांव में सरीता कुमारी पति प्रमोद कुमार सिंह के यहां मीटर नहीं लगा था और जांच में विधुत भार ज्यादा पाया गया
जिससे उन पर 9958 रूपये, पकड़ी गांव में अशोक ठाकुर पिता ललन ठाकुर पर 6377 , मीना देवी पति प्रमोद कुमार राय पर 3127 , सरदारगंज विशुनपुरा गांव में संतोष कुमार यादव पिता लगनदेव राय पर 8644 , लालबाबू प्रसाद यादव पिता सुदर्शन यादव पर 24394, मोख्तार राय पिता लक्ष्मण राय पर 15070 रूपये का जुर्माना किया गया।
मौके पर कनीय विधुत अभियंता विक्रम कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार चलाया जाएगा जिन उपभोक्ताओं के घर विद्युत मीटर नहीं लगा है वे अविलंब विभाग से सम्पर्क कर मीटर लगवा लें अन्यथा वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन चेक कर जुर्माना लगाया जाएगा वही साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराई जाएंगी।