
हत्याकांड एवं लूट पाट में गिरफ्तारी नहीं करने वाले थानेदारों से एसपी ने स्पष्टीकरण पूछा है। और कुछ थानेदारों को बेहतर कार्य करने के लिए रिवार्ड भी दिया गया है।
सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। खासकर के हत्या, लूट और डकैती के मामले में जो भी फरार अपराधी हैं उनको अगर थानेदार गिरफ्तार नहीं करते हैं तो वैसे पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि बेहतर कार्य करने के लिए जिले के चार थानेदारों को उन्होंने रिवार्ड दिया है। जिन थानाध्यक्षों को रिवार्ड मिला है। इनमें मढौरा थाना अध्यक्ष अकील अहमद, दरियापुर थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा तथा इसुआपुर थाना अध्यक्ष संजय राम शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि जिन थानाध्यक्षो से स्पष्टीकरण मांगा गया है इनमें अवतार नगर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार द्वितीय, बनियापुर थाने के प्रभारी थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी, गरखा थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत, तरैया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, खैरा थाना अध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा, पानापुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एकमा थाना अध्यक्ष देव कुमार तिवारी का नाम शामिल है। इन लोगों ने हत्याकांड में गिरफ्तारी नहीं की है।
एसपी ने बताया कि सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है। मद्य निषेध मामले में अभियुक्त को सजा दिलाने के मामले में पीपी को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि जितने भी फरार अपराधी हैं उन्हें हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजें।