शम्भू यादव की रिपोर्ट
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव के हरीकिशोर राय जम्मू कश्मीर में ठेकेदार है. मंगलवार की देर रात बीमार मां को जम्मू हॉस्पिटल में खाना खिलाकर जम्मू के रास्ते कठुआ लौट रहे थे इलेक्ट्रिकल बाइक से पति पत्नी वा बहन . ट्रक की टक्कर से कार सवार हरिकिशोर राय 36 वर्षीय. पत्नी माधुरी देवी 34 वर्षीय. घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय थाने के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को दी सूचना.
हमीदपुर में मौत की सूचना पर परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा.
शव लेने के लिए परिजन जम्मू के लिए निकले.
वहीं घायल बबीता कुमारी 16 वर्षीय का इलाज जम्मू हॉस्पिटल में चल रहा है. जहां पहले से हैं घायल की दादी एडमिट थी. घर की स्थिति गंभीर बताई गई.
पति पत्नी की मौत के बाद बच्चे हुए अनाथ. हरि किशोर राय रावण की पत्नी माधुरी देवी के चार बच्चे थे. मनीषा कुमारी 16 वर्षीय अनिशा कुमारी 13 वर्षीय अनीश कुमार 8 वर्षीय
शिवम कुमार 5 वर्षीय चारो जम्मू सेंट्रल स्कूल में पढ़ते हैं. माता पिता के मौत के बाद बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. पिता के कमाई से ही घर परिवार चलता था. यहां तक कि हमीदपुर गांव के चाचा लोगों का भी ख्याल ठेकेदार हरीकिशोर रखते थे लेकिन उनके मौत के बाद गांव में भी मातम पसरा हुआ है