सारण :- मढ़ौरा में मोहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकाला गया। जोधौली बथाना ,अंवारी ,बिक्रमपुर ,देवबहुआरा ,मढ़ौरा खुर्द के अलावे अनजुमन इदरिसिया कमेटी मिर्जापुर द्वारा निकाले गए जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल थे। जुलूस में शामिल लोग या अली और या हुसैन के नारे लगा रहे थे। या अली और या हुसैन के नारों से शहर गुंजायमान होता रहा। डीजे की धून पर मर्सिया गूंजती रही।
अखाड़ा में शामिल युवक विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज खेलों का प्रदर्शन कर रहे थे। जुलूस का नेतृत्व मोहर्रम कमेटियों के खलीफा कर रहे थे। निशान के साथ जुलूस अपने-अपने मोहल्लों से शुरू हुआ जबकी मिर्जापुर में तिरंगा के साथ व तिरंगा का तजिया भी बनाया गया था जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए स्थानीय कर्बला के मैदान में पहुंचा जुलूस के दौरान सभी पारंपरिक हथियारों से लैस अकीदतमंदों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया। लाठी, डंडा और तलवार के खेलों का प्रदर्शन कर जुलूस की परंपरा का निर्वहन किया।
जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुअनि अमान असरफ के अलावे थाना का स्कार्ट पार्टी गस्त लगा रही थी वही अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा सुरक्षा का कमान संभाले हुए हैं। कही कही जुलूस के कारण कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था बाधित रहा। हालांकि राहगीर दूसरे सड़कों से अपने गंतव्य स्थान के लिए आते-जाते रहे।
एसडीओ ने बताया कि अखाड़ों को स्कार्ट करने के अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उनकी प्रतिनियुक्ति जुलूस संपन्न होने तक कायम रहेगी।