तरैया, सारण।
प्रखंड के भटगाई गांव स्थित पंच सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी के आवास पर बुधवार को एक आवश्यक बैठक रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल पटना के एच.आर. मैनेजर दीपक कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया की 18 दिसंबर को तरैया में जो निशुल्क कैंप लगना प्रस्तावित था उसे ठंड के मौसम एवं डॉक्टरों की उपस्थिति नहीं होने के कारण अगले सूचना तक रद्द की जाती है। ठंड के मौसम में ग्रामीण जनता को एकत्रित होने में और आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसको मद्देनजर रखते हुए यह निशुल्क कैंप को निरस्त किया गया है। रुबन मेमोरियल पटना हॉस्पिटल के एचआर मैनेजर दीपक कुमार एवं क्षेत्रीय प्रबंधक अनीश कुमार के द्वारा बताया गया कि निःशुल्क कैंप थोड़ा ठंड कम होने पर लगाई जाएगी। उसकी तिथि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता के साथ बैठक कर के सोशल मीडिया, पेपर के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। मौके पर शेखर सिंह, पंच सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, सरपंच संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, अजय सिंह मुखिया अमित सिंह, ओम प्रकाश राम, संजीव कुमार चौबे, डॉ दिलीप सिंह, समिती सदस्य प्रतिनिधि बिरेंद्र राम, अरुण सिंह, उमेश सिंह, मुन्ना राय, सरपंच ललन राम, बिगन राय, सुदिश पंडित, पप्पू राय, कृष्णा सिंह, विजय भारद्वाज, संजय तिवारी, मुनटुन सिंह, दिलीप सिंह, कुमार संजीव रंजन, पैक्स अध्यक्ष प्रत्युष कुमार उर्फ राहुल सिंह, राजशेखर पांडे आदि उपस्थित थे।