सारण लोकसभा चुनान के 5वें चरण के मतदान के बाद छपरा में जमकर बवाल हुआ है। सोमवार को मतदान के बाद दो पक्षों में बवाल बढ़ने के बाद गोलीबारी हुई है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी है।
वहीं, दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। इस घटना के बाद बिहार में सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। बीजेपी और आरजेडी में ठन गयी है। वहीं, इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है।
नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
सारण एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अब उनके स्थान पर अन्य पदाधिकारी को थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित करने हेतु चुनाव आयोग को अनुशंसा भेजी गई है। इलाके में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अगले दो दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं पूरे जिले में बंद कर दी गई है।
छपरा गोलीकांड में एक्शन में पुलिस
इसके साथ ही छपरा के भिखारी चौक पर चुनावी हिंसा में हुई मौत मामले में अभियुक्त बीजेपी नेता उमाकांत सोलंकी और रमाकांत सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सारण पुलिस की तरफ से जारी किए विज्ञप्ति के मुताबिक गोलीकांड में तीन लोगों को गोली लगी है।
सारण पुलिस का कहना है कि ये घटना संभवतः कल यानी दिनांक 20 मई को बूथ नं-318, 319 के पास बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी, गाली-गलौज और पत्थरबाजी की प्रतिक्रिया में होना प्रतीत होती है। घायलों में से चंदन कुमार, पिता नागेन्द्र राय की मृत्यु हो गयी और दो अन्य मनोज राय, पिता विदेशी राय, 2. गुड्डू राय, पिता शम्भू राय घायल है, जो इलाजरत हैं। फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी भी की जा रही है।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संभावित अभियुक्त रामाकांत सिंह, उम्र 62 वर्ष, पिता स्व. जयनारायण सिंह सोलंकी, बड़ा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण, 2. रविकांत सिंह, उर्फ रामप्रताप सिंह, उम्र-47 वर्ष, पिता-देवेन्द्र सिंह, बड़ा तेलपा, नई बस्ती, थाना नगर, जिला-सारण को हिरासत में लिया गया है। इनकी तलाशी से हथियार और गोली भी बरामद हुआ है। एफएसएल की टीम द्वारा भी घटनास्थल की जांच की गई है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई जारी है।
आगामी स्थिति देखते हुए इस संबध में आगे का फैसला लिया जाएगा। घटनास्थल और आस-पास मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई है एवं अर्धसैनिक बल भी क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च कर रहा है। कानून हाथ में लेने वाले एवं शांति भंग करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।