
सारण :- अमनौर थाना की पुलिस ने थानान्तर्गत हत्या कांड का सफल उद्भेदन कर चार अभियुक्तो को घटना में प्रयुक्त प्रदर्शों के साथ किया गिरफ्तार।
बतादे की गत सप्ताह पहले रात्रि में अमनौर थाना क्षेत्र के राहुल कुमार सिंह, पिता-लालबाबु सिंह, ग्राम- कैतुका लच्छी नाटकशाला बाजार, थाना- अमनौर, की कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा हत्या कर देने की घटना कारित की गई थी।
इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर दिनांक-01. 02. 25, को थाना कांड सं0- 22/25, धारा-331 (6)/103 (1)/61 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
पूर्व में भी इस कांड में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
इसी क्रम में कांड के अग्रतर अनुसंधान में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त 04 और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का पहचान
1. नितेश कुमार, पिता- स्व० मिश्रीलाल सिंह, साकिन- मजिया, थाना- कटहरा, जिला- वैशाली।
2. राजकुमार, पिता- राजेश कुमार, ग्राम मजीराबाद, थाना- गोरौल, जिला- वैशाली।
बरामद सामान
1. घटना में प्रयुक्त मोबाइल-01, 2. खुन लगा चाइनिज चाकू- 01, 3. अपराधकर्मी का जॉकेट-01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, प्र०पु०अ०नि० आयुश कुमार, स०अ०नि० हरेन्द्र सिंह, सि0/943 रविराज रंजन, सि0/657 विकाश कुमार, चौ0 3/8 अरूण कुमार राय