सारण :- जिले के अमनौर थाने की पुलिस ने थानान्तर्गत गृहभेदन के दो कांड का उद्वभेदन कर चोरी की गई सामानों को बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता हैं की गत सप्ताह पहले अमनौर थानान्तर्गत सविता सिंह एवं विकास कुमार सिंह के घरों में कुछ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
जिस संबंध में पीड़ित के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर थाना में कांड सं0-15/25, धारा-305 (ए) भा०न्या०सं० एवं कांड सं0-16/25, धारा-305 (ए) भा०न्या०सं० दर्ज कर पुलिस के द्वारा मामले की जांच छानबीन शुरू कर दी गई थी।
पुलिस के द्वारा छानबीन एवं प्राप्त सूचना के आधार पर चोरी की गई सामानों को बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के धरहरा कला गांव का अवधेश राय का पुत्र सुभाष राय के रूप में हुई है।
कांड सं0-15/25 में बरामद सामान
1. चाँदी जैसा पायल-02, 2. सोने जैसा अंगुठी-01, 3. सोने जैसा कान का झुमका-2, 4. सोने जैसा नाक का नथिया 01 एवं 5. वस्त्र ।
कांड सं0-16/25 में
1. अटैची-01बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष राय का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. अमनौर थाना कांड सं0-266/19, दिनांक-09.09.2019, धार-380/457/511 भा०द०वि०। 2. अमनौर थाना कांड सं0-128/20, दिनांक-16.04.20, धारा-379/511/323 भा०द०वि० एवं 37 (सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम । 3. अमनौर थाना कांड सं0-279/22, दिनांक 18.09.22, धारा-380/511 भा०द०वि०
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तर खॉ, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार, सिपाही/943 रवि राज रंजन, चौकीदार 1/12 सरोज राय, चौकीदार-3/8 अरूण कुमार राय एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।