◆ पीड़ित व्यक्ति ने पांच लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
छपरा, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव में मार्केटिंग कर घर लौट रहे एक व्यक्ति को रास्ते में घेर कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति फेनहरा गांव निवासी शैलेंद्र कुमार यादव द्वारा छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दिए गए फर्द बयान के आधार पर तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में गांव के ही हेमन्त कुमार यादव, मजिस्टर कुमार, बलिंद्र राय, विनोद कुमार और धर्मेंद्र कुमार राय को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह संध्या समय परसा बाजार से मार्केटिंग कर वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान आरोपी अपने घर के पास उसे घेर लिए और गाली-गलौज करते हुए उसे लोहे की रड और लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर बीच-बचाव करने उसके भाई धर्मेंद्र कुमार यादव तो आरोपी उसे भी मारपीट कर घायल कर दिए। आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ कर आए और मामले को शांत कराए तथा जख्मी हालत में उन दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।