तरैया, सारण।
प्रखंड के निचले इलाके के रहने वाले लोगों को एक नई सौगात मिली है। जिसको लेकर दियारा क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने तरैया के चैनपुर में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कहीं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि साल बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों को बचाने के लिए सारण तटबंध में सात किलोमीटर लंबे रिंग बांध का निर्माण किया जायेगा। जो कि बनिया हसनपुर, माधोपुर बड़ा, शीतलपुर, अरदेवा, जिमदाहा, सगुनी राजवाड़ा, बांध की स्वीकृति मिल गई है। जिसका निर्माण कार्य बहुत जल्द ही प्रारंभ होगा। इस रिंग बांध के निर्माण के बाद तटबंध के निचले इलाके में रहने वाले लोगों को बाढ़ से निजात मिलेगी। निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद निचले इलाके में रहने वाले लोगों में काफी खुशी के माहौल है। आपको बता दें कि तटबंध के निचले इलाके में बसे लोगों को हर साल बाढ़ से परेशान होती हैं और उनकी फसले भी बर्बाद हो जाती है। किसान बताते है कि बरसात के समय गंडक का पानी साल में तीन से चार बार आ जाता है। और उनलोगों पलायन होने के लिए मजबूर होकर बांध पर शरण लेना पड़ता हैं। वहीं रिंग बांध की स्वीकृति के बाद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने छपरा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का आभार प्रकट किया है। सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, कामेश्वर ओझा, शेखर सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, धीरज सिंह, ओम प्रकाश सिंह, हरिशंकर सिंह, धनवीर सिंह विक्कू, रामचन्द्र तिवारी, डॉ रमेश कुमार सिंह, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।