
सारण :-जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में शराब बंदी की पोल उस वक्त खुल गई जब एक अधेड़ व्यक्ति ने शराब की नशे में धुत होकर पुरे पानापुर बाजार में हल्ला हंगामा करते हुए थाने के गेट पर भी जाकर हल्ला हंगामा करने लगा।
शराबबंदी के इस दौर में इस प्रकार खुलेआम शराब की नशे में धुत होकर शराबी को हल्ला हंगामा करते देख पुरे बाजार में चहल-पहल मच गई और लोग दिलचस्पी के साथ उस शराबी अधेड़ व्यक्ति को देखने लगे देखते ही देखते शराबी बाजार क्षेत्र से गुजरते गुजरते पानापुर थाने के गेट के पास पहुंचा और गेट के पास खड़े होकर वहां भी हल्ला हंगामा करने लगा।
उसके बाद शराबी अधेड़ व्यक्ति को थाने में तैनात जवानों एवं चौकीदारों के द्वारा शराबी को पकड़कर थाने में ले जाया गया जहां हाजत के सामने पहुंचते ही वह बेसुध होकर गिर पड़ा और काफी देर तक उसी प्रकार बेसुध पड़ा रहा।
हंगामा कर रहे शराबी की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली इमिलिया टोला निवासी सत्यनारायण तिवारी के रूप में हुई और समाचार लिखें जाने तक शराबी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही थी।