सारण डेस्क:- छपरा जिले के अमनौर और मकेर थाना क्षेत्र में बुधवार को 7 लोगों की संदेहास्पद मौत के बाद अब 6 और मौत की खबर सामने आई है। इसके चलते अब मृतकों की संख्या 13 हो गई है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुतैाबिक मृतकों में मढ़ौरा के कर्णपुरा गांव के दो, कोल्हुआ के एक और जमालपुर के एक व्यक्ति शामिल है। वहीं इस घटना के बाद अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों ने मृतकों के घर जाकर मामले की जानकारी प्राप्त की। इन 6 मौतों को भी मृतक के परिजन जहरीली शराब की वजह बता रहे हैं।
जबकि प्रशासन का कहना है कि ठंड के चलते मौतें हुई हैं। मृतकों की पहचान कृष्णा महतो, अनिल मिस्त्री, मो.ईसा, बिहारी राय, रामनाथ राय, भरत राय, बरई सिंह, भूलन मांझी, जवाहिर महतो, राजेश शर्मा, मुन्ना सिंह, संभत महतो, बीरेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है। वहीं कर्णपुरा गांव के रविन्द्र गिरी की आंख की रोशनी गायब होने की शिकायत पर इलाजरत बताये जा रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार
पीसी में ये बताया गया कि पांच लोगों की मौत की घटना सही है. अभी तक मौत संदिग्ध अवस्था में मानी जा रही है. दो लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. उसके आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किन कारणों से मौत हुई है. हालांकि, मौत शराब पीने से हुई है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना सही है.
बता दें कि अब तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया था. लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं, इल मामले में थाना के एसएचओ और चौकीदार पर कार्रवाई भी की गई है. मालूम हो कि जिले के मकेर थाना के अमनौर प्रखंड में बीते दिनों पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि सभी की जहरीली शराब पीने के बाद मौत हुई है.
मिनी शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन
गौरतलब है कि घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई थी. ऐसे में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार और जिलाधिकारी राजेश मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने शराब माफिया मुन्ना महतो के घर से बड़ी संख्या में शराब बरामद की. वहीं, मिनी शराब फैक्ट्री का भी उद्भेदन हुआ है. बता दें कि मुन्ना महतो बड़ा शराब माफिया है और वो चार बार पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस उसको पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
पुलिस छापेमारी के दौरान यह देखकर दंग रह गई कि कच्चे स्प्रिट में कफ सीरप मिलाकर शराब बनाई जा रही थी. इस फैक्ट्री में बनने वाली शराब ही जनता बाजार में बेची जा रही थी. जिसके सेवन के बाद लगातार मौत के मामले सामने आने लगे. वहीं, पदाधिकारी ने माइकिंग के द्वारा जनता को जागरूक करने का निर्देश दिया है. साथ ही क्षेत्र के किसी परिवार के सदस्य का तबीयत खराब होते ही पहले प्रशासन को सूचित कर समुचित इलाज कराने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने ग्रामीण जनता से प्रशासन का सहयोग करने और जनता से बिल्कुल नहीं डरने की अपील की है.
डीएम राजेश मीणा तथा एसपी संतोष कुमार ने जगदीशपुर निवासी शिव लाल महतो के पुत्र मुन्ना महतो के घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान परिजनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई. जहरीली शराब से मौत की खबर पर अधिकारी के अलावा सैकड़ों महिला पुरुष पुलिस बल से जगदीशपुर बाजार छावनी में तब्दील रहा. तीसरे दिन भी एक व्यक्ति की मौत हुई.
मकेर थाना क्षेत्र के सर्वोदय बाजार निवासी बूटन सिंह के पुत्र बनई सिंह (45 वर्षीय) की भी मुजफ्फरपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. मौत को लेकर परिजनों ने कहा कि गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत खराब हुआ और उपचार के लिए मुजफ्फरपुर ले जाने के क्रम में मौत होने की बात सामने आयी. ग्रामीणों के अनुसार गत तीन दिनों से हो रही मौत को जहरीली शराब पीने से जोड़ कर देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में इस इलाके में 9 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग बीमार हैं. जिसके बारे में बताया जा रहा है कि शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. शुरुआती दौर में प्रशासन ने शराब से मौत की बात का खंडन किया लेकिन जब घटनाएं बढ़ने लगीं तो प्रशासन ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें।
- कोंध,भोरहाँ एवं महम्मदपुर के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
- सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षको को औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया गया वितरित
- जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं।
- दो बच्चों की मां मायके से हुई फरार
- नाबालिग किशोरी की अपहरण मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार