ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव कई मामलों में अलग-अलग रिकॉर्ड बना चुके हैं. खेसारी लाल के गानों पर बिलियन व्यूज आ जाते हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं.
खेसारी लाल ने भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बनाई है. उस फिल्म का नाम ‘रंग दे बसंती’ है जो इसी साल रिलीज हुई थी.
भोजपुरी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म रंग दे बसंती है, जिसमें खेसारी लाल लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म में खेसारी के अलावा कौन-कौन है और इसका बजट कितना था, आइए जानते हैं.
भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म
7 जून 2024 को फिल्म रंग दे बसंती आई, जिसमें एक आर्मी ऑफिसर और उसकी देशभक्ति की कहानी दिखाई गई थी. जब ये फिल्म रिलीज होने वाली थी तब पटना के एक थिएटर में खेसारी लाल का 20 फुट लंबा कटआउट लगाया गया था. खेसारी लाल का ये कटआउट न सिर्फ पटना बल्कि मोतिहारी, छपरा, सीतामढ़ी और हाजीपुर के थिएटर्स में लगा था. इस फिल्म की रिलीज के दौरान लोगों में खेसारी लाल को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिला.
फिल्म रंग दे बसंती 2024 का पोस्टर
‘रंग दे बसंती’ का बजट कितना?
खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया था. ये एक देशभक्ति फिल्म है, जिसे एसआरके म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक रोशन सिंह और शर्मिला आर सिंह ने बनाया है. एनडीटीवी खबर के मुताबिक फिल्म रंग दे बसंती का बजट का बजट करीब 10 करोड़ रुपये है. वहीं इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म है.
‘रंग दे बसंती’ 2024 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
7 जून 2024 को रिलीज हुई फिल्म रंग दे बसंती यूपी, बिहार और झारखंड के लगभग 250 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा रति पांडे और दियाना खान भी अहम किरदारों में नजर आईं. जनसत्ता के मुताबिक, फिल्म रंग दे बसंती ने 60 लाख की ओपनिंग की थी. हालांकि फिल्म ने ओवर ऑल रन में कितनी कमाई की, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.