सारण : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हाई स्कूल के पास स्थित राजलक्ष्मी मैरेज हाॅल में आगामी 16 मार्च को पत्रिका विमोचन, पत्रकार – बुद्धिजीवी सम्मान सह होली मिलन समारोह का आयोजित किया जाएगा जिसके लेकर बुद्धिजीवियों, समाजसेवियो, ब्यवसायियों व पत्रकारों की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि आगामी 16 मार्च बुधवार को मशरक में पत्रिका विमोचन, पत्रकार, बुद्धिजीवी सम्मान सह होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।
अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सारण जिला मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष भूषण सिंह साधू, सूफी संत डाॅ जौहर साफियावादी, बिजय आईटीआई के निदेशक पप्पु सिंह सिग्रीवाल, समाजसेवी चन्द्रकेत नारायण सिंह, मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष चन्द्रमा सिंह, डाॅ पीके परमार, सरपंच बिनोद प्रसाद, बिजू सिंह, सरोज सिंह, रजनिश तिवारी, सुनिल गुप्ता, बीरबल प्रसाद, सुनिल पाण्डेय, बिपीन बिहारी सिंह, सुजीत कुमार सिंह शौरभ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में यह भी तय किया गया कि मशरक हाई स्कूल के पास स्थित राजलक्ष्मी मैरेज हाॅल में आगामी 16 मार्च को पत्रिका विमोचन, पत्रकार – बुद्धिजीवी सम्मान सह होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दे की होली मिलन समारोह प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भब्य ढंग से 16 मार्च 2022 को राज लक्ष्मी मैरेज हाॅल में आयोजित किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मत से आयोजन समिति का गठन किया गया। 25 सदस्यीय समिति का अध्यक्ष अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह को बनाया गया।