तरैया में बीडीसी की बैठक सम्पन्न, बिजली व फसल क्षतिपूर्ति का छाया रहा मुद्दा
तरैया, सारण
तरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी की अध्यक्षता बीडीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से बिजली विपत्र, फसल क्षतिपूर्ति व पीएम आवास योजना का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा। माधोपुर पंचायत के मुखिया सुशील कुमार सिंह ने माधोपुर, डुमरी व चंचलिया पंचायत के लगभग दर्जनों गांव में बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त फसलों का आकलन कर क्षतिपूर्ति व मुआवजे के लिए जिला मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने का मुद्दा उठाया। वहीं बिजली विभाग द्वारा विद्युत विपत्रों में सुधार के लिए पंचायतवार शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने की मांग उठाई। वहीं सदन में जेई के जबाब से असंतुष्ट सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।
जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने मामले को शांत कराया। तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने गंडक नहर में बिना रेलिंग वाले पुल के रेलिंग निर्माण की मांग को उठाया। वहीं दाखिल खारिज का ससमय निपटारा करने की भी मांग रखी गई। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में आधार सेवा शुरू कराने तथा पंचायत में आरटीपीएस काउंटर चालू कराने, तरैया में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर भी अंकुश लगाने समेत अन्य मुद्दों व योजनाओं पर चर्चा की गई।
जिस पर बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने सर्वसम्मति से सभी योजनाओं व मुद्दों पर चर्चा कर उसे पारित किया। मौके पर सीओ अंकु गुप्ता, राजस्व पदाधिकारी गोपाल कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष सह भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव, माधोपुर मुखिया सुशील सिंह, मुखिया जयश्री देवी, सुशीला कुमारी, प्रेमा देवी, बीडीसी माधुरी सिंह, अनु कुमारी, काजल सिंह, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी समेत शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।