सारण :- पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन में प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बीडीसी की बैठक में भ्रष्टाचार का ही मुद्दा छाया रहा।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय, आंगनबाड़ी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त अनियमितता को जमकर उठाया।
सदस्यों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे नही है फिर भी राशन एवं अन्य पोषाहार सामग्री की खपत अनवरत जारी है। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लाभुकों तक पहुँचते पहुँचते आधी हो जा रही है। विद्यालयों में शिक्षक समय से आ एवं जा रहे है लेकिन पठन पाठन एवं मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति बदतर है।
वही कुछ सदस्यों ने सारंगपुर डाकबंगला घाट पर विद्युत शवदाह गृह की शीघ्र निर्माण की मांग की। बैठक में बीडीओ आनंद पांडेय, मनरेगा पीओ जावेद अहमद अंसारी, बीडीसी पूनम देवी, शत्रुघ्न प्रसाद, उपप्रमुख कुसुम देवी, रूबी देवी, भगवान दास सहित अन्य उपस्थित थे।