
युवक की मौके पर हुई मौतगोपालगंज :- जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव के बाइक सवार युवक को मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में सरकारी विद्यालय के समीप तेज रफ्तार अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। और जांच पड़ताल में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासी विरेन्द्र राय का 26 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार उर्फ नितीश बताया जाता हैं।जानकारी के अनुसार मृतक की ससुराल सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सढ़वारा हकारपुर गांव में है। मौत की खबर सुनते ही युवक के ससुराल वालों एवं परिजनों में कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल है।बताया कि मृतक अपने परिवार का एकलौता कमाऊं सदस्य हैं युवक के एक पुत्र हैं। मृतक फरीदाबाद में नौकड़ी करता है और घर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बीते सप्ताह गांव आया था।घटना के संबंध में प्रत्यदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार को अनियंत्रित अज्ञात तेज रफ्तार के वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सड़क पर ही क्षतिग्रस्त हो गया।