
सारण : जिले के सिंगही प्रखंड में सामाजिक सरोकारों में अग्रणी युवा क्लब सिंगही ने एक बार फिर अपने उत्साह और समर्पण का परिचय देते हुए रविवार को भव्य मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम सिंगही चौक पर आयोजित किया गया, जिसमें करीब चार हजार से अधिक दर्शकों की भीड़ उमड़ी और रोमांचक क्षणों का गवाह बनी।
छठ पूजा जैसे पावन अवसरों पर छठ व्रतियों की सेवा में लगातार सक्रिय रहने वाली युवा क्लब टीम ने इस बार अनोखे अंदाज़ में 31 फीट ऊंचाई पर टांगे गए मटके को फोड़ने का आयोजन किया, जो दर्शकों के लिए बेहद रोमांचकारी साबित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छपरा नगर परिषद की चेयरमैन जयमित्रा देवी और उनके पति अमर राय, मूसेपुर पंचायत के मुखिया बबलू कुमार राय, समाजसेवी गुड्डू यादव, कृष्ण एंड कृष्ण के प्रबंधक श्वेतांक राय ‘पप्पू’, पूर्व जिला परिषद राजेंद्र प्रसाद राय, समाजसेवी ई. सुनील कुमार, संजय कुमार यादव, शिवनाथ राय, गुड्डू कुमार, शशि यादव, नितेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि 25 सदस्यों की टीम ने मिलकर मटका फोड़ने की कोशिश की और अंततः रजनीश कुमार यादव ने अपने अद्वितीय साहस और संतुलन के साथ 31 फीट ऊंचे मटके को फोड़कर ‘असली गोविंदा’ का खिताब हासिल किया।
युवा क्लब सिंगही की यह पहल न केवल मनोरंजन का माध्यम बनी, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने का संदेश भी दे गई। कार्यक्रम की भव्यता और अनुशासन ने साबित कर दिया कि यदि युवा ठान लें तो हर आयोजन को सफल बनाना संभव है।