
बिना टिकट यात्रा पर हंगामा: महिला टीचर और टीटीई के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल
ट्रेन में एक महिला यात्री और टीटीई के बीच बिना टिकट यात्रा को लेकर हुआ विवाद अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला सरकारी स्कूल की शिक्षिका है, जो एसी कोच में यात्रा कर रही थी।
जानकारी के अनुसार, टीटीई ने जब महिला से टिकट मांगा तो वह दिखाने से इनकार कर दी। इस पर टीटीई ने कहा कि बिना टिकट के एसी कोच में सफर नहीं कर सकतीं, कृपया दूसरी बोगी में जाएं। इस पर महिला नाराज़ हो गई और टीटीई के मोबाइल पर हाथ मार दिया। उसने टीटीई को “फालतू आदमी” कहकर अपमानित भी किया।
इसके बाद महिला ने अपने परिजनों को फोन कर बुला लिया। अगले स्टेशन पर महिला और उसके परिवारवालों ने पहुंचकर जीआरपी की मौजूदगी में टीटीई से बहस की और उस पर बदसलूकी का आरोप लगाया। वहीं टीटीई का कहना है कि महिला के पास टिकट नहीं था, और बोगी में मौजूद यात्री इसके गवाह हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला टीटीई को धमकी देती भी दिख रही है। एक वीडियो में वह कहती है कि “सिर काट देंगे।” लोगों ने महिला के इस व्यवहार की तीखी आलोचना की है। कई यूज़र्स ने कहा कि सरकारी कर्मचारी होकर बिना टिकट यात्रा करना शर्मनाक है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।