
साईकिल रैली और पौधे रोपण का भी निर्णय लिया गया
सारण मढ़ौरा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं तंजीमें इंसाफ की मढ़ौरा इकाई की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को धूमधाम से मनाई जाएगी। उक्त आशय का फैसला आज तंजिमें इंसाफ एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में जो बहुआरा पट्टी में प्रोफ़ेसर रजाक हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
यह भी फैसला लिया गया कि कार्यकर्ता बहुआरा से सुबह 8 बजे नगरा तक साइकिल जुलूस निकालेंगे और नागरा,मझवालिया पहुंच कर बापू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर संप्रदायिक सौहार्द एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेंगे।
आपको बतादे की यह कार्यक्रम मझवलिया स्थित फजल मार्केट में होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रामबाबू सिंह ने कहा कि आज जब संप्रदायिक तनाव बढ़कर सद्भाव को समाप्त किया जा रहा है और पर्यावरण को दूषित किया जा रहा है तो ऐसे में गांधी जी के विचार पहले से ज्यादा प्रासंगिक है।
बैठक में रामबाबू सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रेम सुंदर मांझी, डॉक्टर नुसरत अली, इंजीनियर शहादत अली, मंसूर आलम, एजाज साहब इस बैठक में शिरकत कर रहे थे।