
सारण :- तरैया थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव स्थित मॉडर्न सैनिक स्कूल के समीप शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने युवक को कुचल दिया।
मृतक की पहचान डेवढ़ी मुस्लिम टोली निवासी मरहूम अलहम मियां के पुत्र इब्रान के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, इब्रान अपनी चचेरी बहन की शादी की तैयारियों में जुटा था और शनिवार को वह कुछ मेहमानों को रिसीव करने स्कूल के पास गया था। तभी तरैया की ओर से आ रहे तेज गति से अनियंत्रित ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
घटना की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े, लेकिन तब तक इब्रान की सांसें थम चुकी थीं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।
सूचना मिलने पर तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ पंकज कुमार सिंह, बीडीओ विभु विवेक और मढ़ौरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और यातायात बहाल कराया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
बताया जाता है कि मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था और उसके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। हादसे के बाद मृतक की माँ, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।