
सारण :- इसुआपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में करंट लगने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान सिसवा वार्ड संख्या-7 निवासी राजेंद्र राय के पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में की गई है।
घटना के तुरंत बाद परिजन उसे अचेत अवस्था में इसुआपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।