
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएस-73 मुख्य सड़क पर शाहनेवाजपुर गांव के समीप एक बाइक की ठोकर से साइकिल सवार एक किशोरी की मौत हो गई। मृतिका मुरलीपुर गांव निवासी स्व. कलाम अंसारी की 17 वर्षीय पुत्री रेशमा प्रवीन बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त किशोरी का छोटा भाई रेहान अख्तर गांव में ही होली होम स्कूल शाहनेवाजपुर में पढ़ता है। गुरुवार की दोपहर में रेशमा अपने छोटे भाई रेहान को विद्यालय से लाने साइकिल से जा रही थी। तभी विद्यालय से कुछ दूरी पहले ही तरैया की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा उसे तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। छपरा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतिका की मां, बहन नूरी प्रवीन, भाई रेहाना अख्तर समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतिका एक भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर थी। बताया जाता है कि लगभग चार साल पूर्व उसके पिता कलाम अंसारी की मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। समाचार प्रेषण तक बाइक चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।