सारण : जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इसरौली के चनाना गांव में सोमवार को देर रात पुलिस बनकर पहुंचे डकैतों ने वहां के चार घरों में की लूटपाट। ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार को देर रात गए एक सूमो गाड़ी से पहुंचे लगभग आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने चनाना गांव निवासी सांवरिया कुंअर, निर्मला देवी, वीरन राय और बद्री राय के घरों में घुस कर हथियार के बल पर की लूटपाट।
घटना के संबंध में पीड़ित सांवरिया कुंअर, निर्मला देवी, वीरन राय और बद्री राय ने बताया कि सुमो गाड़ी से आए हथियारबंद आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने सोमवार की रात उन्हें हथियार के बल पर अपने कब्जे में कर लिया और महिलाओं से जेवर एवं घर में रखे पैसों के साथ-साथ टॉर्च, मोबाइल के अलावा इन लोगों के द्वारा पाली गई बकरियों को भी उठाकर गाड़ी में लाद ले गए। इन लोगों ने बताया कि लूटपाट के दौरान डकैतों ने अपने आप को पुलिस बता रहे थे और बोल रहे थे की घर के अंदर दारू एवं गांजा की जांच करने आए हैं।
इस दौरान कई डकैतों ने गाड़ी में बैठे बड़ा बाबू के पास चलने की धमकी भी दे रहे थे। सभी डकैतों के हाथों में हथियार और डंडे भी था। इस मामले में पीड़ित परिवारो के द्वारा मढ़ौरा थाने को सूचना दे दी गई है।