छपरा, सारण
बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत के अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ तरैया प्रखंड के मुखिया बुधवार से 31 अगस्त तक हड़ताल पर चले गए। बुधवार को तरैया मुखिया संघ ने कार्य बहिष्कार की सूचना तरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया तथा एक स्मार पत्र सौंपा। तरैया मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने बताया कि इस दौरान ग्राम पंचायत के सभी प्रकार के कार्यों, सरकारी कार्यक्रमों तथा बैठकों का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि 22 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर धरना का भी आयोजन किया जाएगा। मुखिया संघ द्वारा सौंपे गए स्मार पत्र में ग्राम पंचायत को 73 वें संविधान संशोधन के तहत प्रदत 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को सौंपने, ग्राम सभा की रक्षा हेतु पारित निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित करने, ग्राम सभा से चयनित योजनाओं को प्राथमिकता दिए जाने, मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना को ग्राम पंचायत को सौंपे जाने, पंचायत सरकार भवन के निर्माण का जिम्मा ग्राम पंचायतों को दिए जाने, मुख्यमंत्री नल जल योजना का कार्य पुनः वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति को दिए जाने, पंचायतों में बंद पड़े कबीर अंत्येष्टि योजना को चालू किए जाने, सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को गति प्रदान किए जाने, ग्राम पंचायतों को पुनः जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का अधिकार दिए जाने, अपराधियों द्वारा हत्या कर दिए गए मुखियों के परिजनों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने, स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को अविलंब सजा दिलवाए जाने, ग्राम पंचायत में कार्यरत कर्मियों के वेतन विवरण/ उपस्थिति पंजी मुखिया के हस्ताक्षर के बाद ही भुगतान किए जाने, ग्राम पंचायतों को राजस्व वसूली का हिस्सा सभी मदों से उपलब्ध कराए जाने, मनरेगा में ग्राम पंचायत को प्रशासनिक का अधिकार पंचायती राज विभाग की तरह 20 लाख तक किए जाने तथा ग्राम पंचायतों को भुगतान का अधिकार दिए जाने, मनरेगा में एनएमएमएस का प्रयोग राज्य के मजदूरों के हित में नहीं है, आज भी ग्राम पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है सरकार इसका निदान करें, मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाए जाने, 15 वीं की राशि के आवंटन में ग्राम पंचायतों को अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में नए पात्रों का नाम जोड़ने हेतु आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। स्मार पत्र पर तरैया मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, मुखिया अमित कुमार सिंह, प्रेमा देवी, नंदकिशोर साह, रीता यादव, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, मुखिया सुशीला कुमारी, जय श्री देवी, तारकेश्वर सिंह, ओम प्रकाश राम, सुशील सिंह, विनोद कुमार सिंह का हस्ताक्षर है।