ग्रामीणों ने प्रशासनिक देखरेख में मंदिर में कराई दोनों की शादी।
सारण पानापुर!
आधुनिकता की अंधी दौड़ कहे अथवा आज के युवाओं पर पड़ रहे मोबाइल का असर कहे, परिजनों ने जब शादी तय कर ही दी थी तो आखिर वे घर से भागने को क्यो उतावले हो गए , जन्म जन्मांतर के अटूट बंधन में बंधने वाले इन युगल जोड़ी को सालभर की जुदाई भी बर्दाश्त नही हुई जिसकारण परिजनों एवं ग्रामीणों को मंदिर में दोनो की शादी करानी पड़ी।
बताया जाता है कि इसी वर्ष मई माह में रामपुररुद्र गांव निवासी सिकंदर सहनी के पुत्री संध्या की शादी इसी गांव के परमा सहनी के नाती एवं दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी पूजन सहनी के पुत्र बोलबम सहनी के साथ तय हुई थी एवं अगले वर्ष शादी की बात कही गई थी। शादी की तिथि निर्धारित होने से पहले ही गत आठ नवंबर को दोनो घर से फरार हो गए।
सामाजिक लोकलाज के चलते युवती के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री के बरामदगी की गुहार लगाई पुलिसिया दबाव के कारण शुक्रवार को दोनो पानापुर पहुँचे इस बीच शुक्रवार की रात पानापुर बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में स्थानीय थाने के एसआई रूपम कुमारी , दोनो पक्षो के परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दोनो की शादी संपन्न कराई गई।
शनिवार को दिनभर इस शादी की चर्चा होती रही लोगो का कहना था कि जब अभिभावक शादी तय कर ही दिए थे तो फिर इन्हें घर से भागने की जल्दबाजी क्यो थी