शराब पार्टी, की सूचना पुलिस को देने पर भास्कर टीम पर शराबी सहित अन्य ने किया जानलेवा हमला, शराबियों एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।
दैनिक भास्कर के पत्रकार के पहुंचते ही पहले से घात लगाए शराबी एवं अन्य हमलावर पत्रकार पर टूट पड़े।
सारण :- एक तरफ सरकार शराब को लेकर सख्त है वहीं दूसरी तरफ शराबी मस्त है। बताया जाता हैं कि छपरा शहर के बीचोबीच सलेमपुर वीणा पुस्तक की गली में पिछले कुछ महिनों से शराबियों का अड्डा बना हुआ है। मुहल्ले में हर रोज रात के लगभग 10 बजे के बाद शराब पार्टी चलती है। और शराबियों का मजमा लगता है।
आपको बता दें कि देर रात जब इसकी जानकारी दैनिक भास्कर की टीम ने उत्पाद विभाग को दी तो रेड पड़ी।
बताया जाता हैं की रेड पड़ने पर सभी फरार हो गए।
आपको बतादे की उसी मुहल्ले में अपने डेरा में दैनिक भास्कर के छपरा के ब्यूरो चीफ अमन कुमार सिंह के छोटे भाई तपन कुमार थे। तभी शराबियों एवं अन्य बदमाशों ने उनके रुम में हथियार से लैस होकर घुसकर बेरहमी से मारपीट कर लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया है।
जब इस बात की सूचना वे अपने बड़े भाई अमन कुमार को दी। इसकी सूचना नगर थानाध्यक्ष एवं एसपी के मोबाइल नंबर पर दिया गया। तत्क्षण वहां सूचना देने पर दैनिक भास्कर के और साथी एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह,पत्रकार संतोष गुप्ता पहुंचे। वहां पहुंचते ही पहले से घात लगाए शराबियों एवं अन्य हमलावर टूट पड़े। ब्यूरो प्रमुख अमन कुमार सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। गला दबाकर जान मारने की कोशिश की गई। साथ में तपन कुमार सिंह,पत्रकार संतोष गुप्ता,सुनील गुप्ता और अमरेन्द्र सिंह के साथ बततमीजी एवं मारपीट की गई। जिसमें सभी लोग घायल गए। सभी ने अपना इलाज सदर अस्पताल में कराया। जहां फर्द बयान के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मारपीट के साथ शराबियों एवं अन्य ने लूटपाट के घटना को भी अंजाम दिया।
तपन कुमार सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे सभी यह बात कह रहे थे कि शराबियों के बारे में लिखता है सब। पुलिस को सूचना देता है। इतना कहते ही सभी लोगों ने हमला कर दिया । हथियार के बल पर रुम में रखे नकदी भी लूट ले गए । उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब पहुंची तो हमलावार सभी इधर-उधर फरार हो गए। पुलिस वहां पर चिन्हित कुछ घरों में छापेमारी भी की। वहां सर्च किया गया। बदमाश सभी फरार हो गए थे। आस-पास के लोगों से भी उन सभी बदमाशों का ठिकाना के बारे में पता लगाया गया।
प्रस्तुत वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही पहचान
मौके पर किए गए हमले के वीडियो को सबूत के तौर पर पुलिस को दिया गया है। जिसमें साफ तौर पर जानलेवा हमला करते बदमाश दिख रहे है। इसमें पहचान कर सलेमपुर निवासी एवं वीणा पुस्तक के मालिक नरेन्द्र सिंह के पुत्र किंशु कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, गौरव सिंंह और रंजीत कुमार, अजीत कुमार को नामजद और अन्य को अज्ञात को आरोपित किया गया है। मुख्य रुप से शराबियों के सरगना किंशु कुमार सिंह है।
पुलिस ने आरोपियों के घरों पर कर रही है ताबातोड़ छापेमारी, सभी आरोपी फरार।
सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर थाना की पुलिस ताबड़तोड़ आराेपियों के घर पर छापेमारी कर रही है। जहां सें सभी आराेपित फरार बताया जा रहा है।
पहले भी दे चुके है घटना को अंजाम
पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि हमलावार पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। शुरु से शराबियों एवं नशेड़ियों के साथ संगत बनाकर अंजाम देता है। कुछ माह पहले संबंधित वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस उसके बारे में और जानकारी जुटा रही है।