सारण :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मढ़ौरा अंचल परिषद् का 16वा़ अंचल सम्मेलन उजरी सेंदुआरी बाजार पर प्रो0 जय बहादुर नगर एवं का0 बैधनाथ राय हॉल में होगा।
सम्मेलन 23 जुलाई को 11 बजे से संपन्न होगा।
इस आशय का फैसला आज अंचल परिषद् की बैठक जो ओल्हनपुर में कामरेड भरत राय के आवास पर का0 जमादार राय के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उसमें लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भा0 क0 पा0 जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि सम्मेलन में अग्नीपथ योजना को वापस करने, सभी गरीबों को बास की जमीन दिलाने, कल्याण कारी योजनाओं में लूट, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, किसानों को पेंशन का लाभ दिलाने, उनके कर्ज को माफ कराने, किसानों के फसल को नीलगाय एवं बंदरों से बचाने आदि सवालों पर संघर्ष की रूप रेखा तय की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि महंगी बेरोजगारी चरम पर है उसके खिलाफ आंदोलन को संगठित करने का फैसला लिया गया।
सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राजनेता सुरेंद्र सौरव करेंगे। जिला सचिव रामबाबू सिंह शिक्षक नेता चूल्हन प्रसाद सिंह एवं किसान नेता हरिबल्ल्भ सिंह भी सम्बोधित करेंगे।
बैठक में रामबाबू सिंह, संजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार पांडे, भरत राय, विजय राय, संजय यादव, शिव प्रसाद राय, मुकेश कुमार , शिव प्रसाद, प्रो0 रजाक हुसैन आदि शामिल थे।