उद्घाटन मैच का मुकाबले में मंझोपुर की टीम ने डुमरसन को हराया
सारण :- पानापुर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला खेल मैदान पर रविवार से बादशाह प्रीमियर लीग टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का 13 वा सीजन का आगाज हुआ।
उद्घाटन मैच नितेश एकादश मंझोपुर एवं मिल्खा एकादश डुमरसन की टीमो के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर उन्होंने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद कहा कि खेल में वही विजेता होता है जो सच्चे खेलभावना से खेलता है। उद्घाटन मुकाबला में टॉस हारकर डुमरसन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए 127 रन का पीछा करते हुए मंझोपुर की टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस मौके पर टूर्नामेंट के संयोजक अनिल मल्होत्रा, सचिव इमरान अंसारी, अंकित सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार सिंह सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।