
तीन लाख रुपये मूल्य का चांदी का शिवलिंग का कभर भी घर से ले भागे चोर …
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने मुड़वा गांव के किराना व्यवसायी मोतीलाल सिंह कुशवाहा के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली।
चोरों ने मंदिर में रखे जाने वाले चांदी के शिवलिंग का कभर को भी घर से चोरी कर ली जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताए जाते है।
डर के कारण घर में रखते थे शिवलिंग
परिजन के अनुसार, शिवलिंग का कभर पूरी तरह चांदी का बना हुआ था, जिसे गांव के मंदिर में नियमित रूप से पूजा हेतु रखा जाता था। लेकिन चोरी की घटनाओं के चलते परिवार ने सुरक्षा के लिहाज़ से पूजा के बाद शिवलिंग के कभर को शिवलिंग से निकाल कर मंदिर से घर लाना शुरू कर दिया था। प्रतिदिन सुबह पूजा के लिए शिवलिंग में चांदी का कभर को मंदिर में स्थापित किया जाता और शाम को फिर से निकाल कर घर ले आया जाता था। बावजूद इसके, चोरों ने इस बार उसे भी उनके घर से चुरा लिया।
यह इस महीने की तीसरी घटना है जब मोतीलाल कुशवाहा के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। लगातार हो रही चोरी से गांव के लोग भयभीत हैं और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरी गए सामान में नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े और अन्य घरेलू वस्तुएं शामिल हैं। खासकर शिवलिंग की चोरी ने धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। इस मामले को लेकर आवेदन मोतीलाल कुशवाहा के भतीजा चंदन कुमार नें थाने में दी है।
लगातार हो रही चोरी कि घटनाओं से ग्रामीणों दहशत का माहौल बना हुआ है प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने कि मांग कि है।