छपरा, सारण
नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 के लिये विज्ञान विषय पर प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट कार्यक्रम का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 11 सितंबर से 16 सितंबर 2023 तक SCERT, पटना में आयोजित किया गया। जिसमें सारण जिले से आठ शिक्षकों में तरैया प्रखंड से मध्य विद्यालय, डेवढ़ी से पवन प्रताप सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से यह बताया गया कि विद्यालयों में अब विज्ञान विषय की पढ़ाई परंपरागत तरीके से न होकर प्रोजेक्ट के रूप में होगी जिसमें पाठ्यक्रम में शामिल क्रियाकलापों को प्रोजेक्ट के रूप में निर्धारित करके शिक्षक बच्चों को विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों से स्वयं करवाएंगे और स्वयं शिक्षक मेंटर के रूप में रहेंगे।
इस प्रशिक्षण में SCERT, पटना में 23 जिलों के चयनित शिक्षकों को PBL के लिये प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि विद्यालय के बच्चे विज्ञान विषय के विभिन्न प्रयोगों को स्वयं करेंगे जिससे उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होगा।
प्रशिक्षण के समाप्ति के दिन SCERT पटना के निदेशक सज्जन आर, जॉइंट डायरेक्टर डॉ रश्मि प्रभा, साधन सेवी वंदना कुमारी, मंजू लाल के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र प्राप्त कर व प्रशिक्षण लेकर शिक्षक नई सोच के साथ व नई तकनीक की जानकारी लेकर विद्यालय लौट आये हैं।