सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक दिवस पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसको लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला बच्चे सुबह से ही विद्यालयों में पहुंचकर शिक्षक दिवस की तैयारी में जुट गए थे।
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानापुर में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने भाग लेकर शिक्षको को सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थित छात्रो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सफलता के पिछे शिक्षको का बड़ा योगदान रहता है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते है। उन्हें हम सभी को सम्मान देना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रो से पूरी मेहनत एवं लगन के साथ पढाई करने के साथ साथ अपने गुरूजनों का सम्मान करने का सीख दिया।
इसके अलावे प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय बैलौर, उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर, मेथौरा, भोरहाँ, पृथ्वीपुर प्राथमिक विद्यालय, खजूरी, फतेहपुर, बसहियां, धनौती, फकुली, लगुनी, सेमराहां, सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी विद्यालयो के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।