सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी प्रांगण में नई शिक्षक नियमावली के विरोध में संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया।
नई शिक्षक नियमावली के विरोध में शिक्षकों का कहना था कि शिक्षक नियमावली 2023 बिहार के नियोजित शिक्षकों के साथ एक धोखा है। धरना के बाद शिक्षक राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुँचे एवं अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।
बीडीओ को दिए आवेदन में शिक्षकों ने कहा कि जबतक सरकार अपने वादे के अनुसार हमे राज्यकर्मी का दर्जा नही देती है तबतक हमलोग जातीय गणना कार्य का बहिष्कार करेंगे।
धरना प्रदर्शन में जीतेंद्र कुमार सिंह , निरंजन कुमार , महम्मद करीम , नीरज कुमार सिंह , उमेश तिवारी , स्नेहा कुमारी , नीतू कुमारी , किरण कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे।