छपरा, सारण।
बिहार विधान परिषद के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शुक्रवार को संघर्षशील शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल कर लौटे श्री सिंह ने समर्थकों के बीच पत्रकारों से कहा कि पूर्व के जो भी प्रत्याशी व प्रतिनिधि रहे हैं वे थके हुए लोग हैं। आज तक यह लोग यूनिवर्सिटी का मुद्दा नहीं सॉल्व कर सके। छात्र, नौजवान, बेरोजगार लोगों ने इन लोगों को वोट दिया। वे सभी लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली हुई है। आज तक शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली लागू नहीं हुआ। इस राज्य में बहुरंगी शिक्षा नीति लागू है। सरकार की मंशा है कि शिक्षा को चौपट कर दिया जाए। 21वीं सदी युवाओं की सदी है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि पुराने लोगों को दरकिनार कर युवा साथी को मौका दें। नौजवान आएंगे तो राज्य का विकास होगा, देश का विकास होगा। थके हुए लोगों को अब आराम करनी चाहिए। मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।