
पटना/सारण – किसानों से निर्धारित दर से अधिक दाम पर यूरिया बेचने के आरोप में तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा स्थित मेसर्स कुशवाहा खाद-बीज भंडार पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कृषि विभाग ने जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
शिकायत मिली थी गांव से और सोशल मीडिया से
बगही गांव के किसान मुकेश कुमार यादव और अन्य लोगों ने 6 अगस्त को शिकायत दी थी कि दुकान पर यूरिया सरकारी दर से महंगे में बेची जा रही है। इतना ही नहीं, कृषि विभाग को इंटरनेट मीडिया के जरिए भी यही सूचना भेजी गई थी।

जांच में हुई पुष्टि
छपरा के सहायक निदेशक (रसायन) और कृषि समन्वयक-सह-उर्वरक निरीक्षक, पंचायत चंचलिया की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्टॉक और बिक्री रजिस्टर की जांच की। रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि प्रतिष्ठान ने उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन किया है।
कड़ी निगरानी में मुनाफाखोर
उपमुख्यमंत्री व कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर पूरे बिहार में उर्वरक की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने कहा है कि किसान शोषण करने वाले विक्रेताओं को बख्शा नहीं जाएगा।
शिकायत ऐसे करें
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे उर्वरक खरीदते समय रसीद जरूर लें। अगर कोई विक्रेता तय दर से ज्यादा वसूले या गुणवत्ता में गड़बड़ी करे तो इसकी शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय, हेल्पलाइन 0612-2233555 या व्हाट्सऐप 7766085888 पर करें।