
◆ गिरफ्तार धंधेबाज ने चौकीदार के साथ की बदसलूकी
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सात लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया है। इस संबंध में एएसआई उमेश चंद्र सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है।
जिसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली की फेनहरा घोघा मोड़ के पास भोला नट अपने घर में पॉलिथीन के पाउच में शराब पैक कर रहा है। जिसके बाद वहां छापेमारी किया तो पुलिस को देखते ही वह एक प्लास्टिक का थैला खेत में फेंककर भागने लगा।
जिसका पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया लेकिन वह भागने में सफल रहा। जब उसके पॉलीथिन को जांच किया गया तो तीन लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। वही सूचना मिली कि फरीदपूरा गांव में संदेश कुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर घर पर शराब का पाउच बना रहे हैं।
जब वहां छापेमारी किया तो एक महिला और एक लड़की एक गैलन से शराब को नहर में पलट कर गिरा दी और एक लड़का गैलन लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया। जो कि उस गांव का संदेश कुमार है। जब उसके हाथ में लिए गैलन को चेक किया गया तो चार लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया।
जिसके बाद पुलिस संदेश कुमार को गिरफ्तार कर ली और थाने लेकर आ रही थी कि उसी दौरान संदेश कुमार चौकीदार का कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की करने लगा और गाली गलौज करते हुए बदतमीजी पर उतारू हो गया। इस दौरान संदेश कुमार की मां प्रमिला देवी है और बहन मोना कुमारी ने भी गाली देते हुए शराब के केस में अपने पुत्र को गिरफ्तार करने पर एससी एसटी के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी।
पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार संदेश कुमार को बुधवार को छपरा जेल भेज दी है।