
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के तरैया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 24 पीस अंग्रेजी फ्रूटी पैक शराब बरामद किया है। हालांकि छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहा। इस संबंध में एएसआई राम विनय राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है।
थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तरैया गांव में छापेमारी किया गया तो पुलिस की गाड़ी को देखते ही एक व्यक्ति बोरा छोड़कर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा उसका पीछा किया गया लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि फरार व्यक्ति तरैया निवासी मंटू सिंह है। जिसके बाद बोरा को चेक किया गया तो 180 एमएल के 5 पीस फ्रूटी पैक, तथा 8पीएम का 19 पीस अंग्रेजी फ्रूटी पैक शराब बरामद किया गया। पुलिस मामले में फरार धंधेबाज मंटू सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।