◆ वाहन जांच के दौरान फ्रूटी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बनिया हसनपुर गांव से 11 लीटर तथा मंझोपुर गांव से 5 लीटर देसी शराब समेत 5.4 लीटर फ्रूटी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में तरैया थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक उमेश चंद्र सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर बनिया हसनपुर गांव में छापेमारी किया गया तो जिया लाल सहनी के घर के समीप से दो लीटर, मुंशी सहनी के घर के समीप दो लीटर, भगत सहनी के घर के समीप दो लीटर, एवं अनिल सहनी के घर के समीप झाड़ी से 5 लीटर देसी कुल 11 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो चुके थे। वही मंझोपुर गांव में देवनाथ राम के यहां छापेमारी किया गया तो पुलिस को देखते ही वह फरार हो गया, पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया लेकिन वह भागने में सफल रहा। जब उसके घर के समीप जांच की गई तो 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। वही मंझोपुर नहर पुल के समीप वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को थैला में 180एमएल के 8PM के तीन पीस फ्रूटी शराब के साथ उसको गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी मंटू कुमार है। इस तरह पुलिस ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 16 लीटर देसी तथा 5.4 लीटर फ्रूटी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आरोपी सभी धंधेबाजों एवं गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।