सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में अनुमति के बगैर माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकालना, एवं डीजे बजाना एवं पुलिस के द्वारा रोके जाने पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करना थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के पूजा कमिटी के युवाओं को महंगा पड़ गया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष ने पूजा कमिटी के पांच सदस्यों को नामजद जबकि ढाई दर्जन अज्ञात लोगों को आरोपित किया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर पुलिस पूरे इलाके में विधि व्यवस्था के संधारण में जुटी थी इसी बीच तुर्की गांव से काफी संख्या में लोग जुलूस के रूप में मूर्ति विसर्जन के लिए सारंगपुर डाकबंगला घाट जा रहे थे। जुलूस के साथ आर्केस्ट्रा एवं डीजे बजाया जा रहा था।
पुलिस की गश्ती दल जब वहां पहुँचा एवं अनुमति से संबंधित कागजात की मांग की गई तो उनलोगों द्वारा कोई कागजात नही दिखाया गया उल्टे वे लोग पुलिस से उलझ गए एवं पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया।