
जयप्रकाश विश्वविधालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे : शेख नौशाद
छपरा :- युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा सारण के प्रमुख संरक्षक सह आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख नौशाद के नेतृत्व में जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों ने छात्रहित एवं विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मेन गेट सहित तीनों गेटों पर ताला लगाकर नारेबाजी की।
वहीं वरिष्ठ छात्र नेता शेख नौशाद ने कहां की जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों के आर्थिक, मानसिक शोषण कर रहा है। विश्वविद्यालय में फैले शैक्षणिक अराजकता है। सही सही समय से नहीं रिजल्ट आ रहा है और नहीं परीक्षा हो रही है।
स्नातक या पीजी के जितने भी रिजल्ट विश्विद्यालय द्वारा जारी की गई है सभी रिजल्ट में भरी त्रुटि हुई है। छात्रों को जबरन प्रमोट, फेल, अब्सेंट, ज़ीरो दिखाकर मार्कशीट महाविद्यालय में भेजा गया है। उस पर अब तक विश्वविधालय प्रशासन द्वारा सुधार नहीं किया जा रहा है। अंकपत्रों में सुधार की प्रक्रिया न के बरबार है कुलपति का हिटलरशाही रवैया के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में है।
बताया गया की आंदोलन के बाद कुलपति ने छात्रनेता शेख नौशाद के बातों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए सभी मांगो को सात दिनों में छात्रों के समस्याओं के निदान करने कहा। कुलपति ने कहा कि सत्र 2020 = 2023 का रिजल्ट 20 अप्रैल तक देने की बात कही।
निम्नलिखित मांगो में प्रमुख मांग
(1) स्नातक सत्र 2020 =23 का रिजल्ट जल्द घोषित करे, (2) स्नातक पार्ट वन वर्ष 2020,2021,2022,और 2023 के पूर्व में सुधार के लिए दिए गए आवेदन पर जल्द से जल्द सुधार कर महाविद्यालय भेजा जाए। (3 )पीजी प्रथम सेमेस्टर और स्नातक पार्ट टू के रिजल्ट जल्द घोषित हो (4) पीजी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय ,तृतीय सेमिस्टर में घोर त्रुटि हुआ था उस अंक पत्र को जल्द से जल्द सुधार कर महाविद्यालय भेजा जाए।( 5) पीजी प्रथम सेमेस्टर और स्नातक पार्ट टू का जल्द रिजल्ट घोषित हो, (6) स्नातक पार्ट 2 सतरा 2022 25 के पूर्व में दिए गए अंक पत्रों में सुधार के लिए आवेदन पर अब तक ठोस कार्य नहीं हुआ! (7) जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में बनाए गए मैन्युअल अंक पत्र को कंप्यूटरकृत अंक पत्र बनाने का आदेश दिया जाए (8) जयप्रकाश जयप्रकाश विश्वविद्यालय में लोकपाल कमेटी बनाया जाए (9) स्नातक के सभी सत्रों के पार्ट वन ,टू, थर्ड का स्पेशल परीक्षा करने का आदेश दिया जाए। (10) स्नातक सत्र 2024 28 के पंजीयन फॉर्म भरने का तिथि विस्तारित किया जाए एवं 22 25 के प्रैक्टिकल परीक्षा का एक अवसर दिया जाए। इत्यादि मांगो को रखा गया।
धरना प्रदर्शन में उपस्थित युवानेता इम्तेयाज उर्फ गुड्डू खान, युवा अध्यक्ष कादिर हुसैन, तैयब हुसैन,राज कुमार राम, कुंदन कुमार ,अमृत कुमार, प्रिंस कुमार,राहुल कुमार, श्रेया कुमारी,गुड्डू कुमार रानी कुमारी, रूपा गोस्वामी, रजनी कुमारी,जैबुल बसर, बिट्टू कुमार,अन्नू कुमारी, रवि कुमार,शाहीन प्रवीण, इत्यादि सैकड़ों छात्र थे।